एक नजर पूरी खबर 

  • कुवैत में लाखों लोगों पर मड़रा सकते हैं बेरोजगारी के बादल
  • Kuwait में मंत्री का Parliament में बड़ा ऐलान
  • अक्टूबर के बाद नहीं कर सकता Salaries का भूगतान

Coronavirus in Kuwait:

 

कुवैत के ख़ज़ाने में दो बिलियन डॉलर उपलब्ध हैं और यह ख़ज़ाना अक्टूबर के बाद कामगारों के वेतन देने के लिए सक्षम नहीं है और इस बात की जानकारी आज कुवैत के वित् मंत्री ने पार्लियामेंट मैं इस बात की जानकारी सब को दी.

 

 

वक़्त सरकार के पास ख़ज़ाने में से 1.7 बिलियन डॉलर प्रति माह ख़र्च किए जा रहे हैं जिसका अर्थ यह है कि अगर तेल की क़ीमतों में और उसकी माँग में और इसके साथ ही कुवैत की एकमात्र कमाई के ज़रिए में बढ़ोतरी नहीं हुई तो यहाँ पैसा October तक कम पड़ने लगेगा.

कुवैत के क़ानून निर्माताओं ने एक बिल पास किया है जिसमें कहा है कि 10 प्रतिशत फ़्यूचर जनरेशन फंड के ट्रांसफर को रोक दिया गया हैं. 

इस फंड के ख़त्म होने से कुवैत के पब्लिक और सरकारी चीज़ों को मैनेज करने में दिक्कतें एक चैलेंज के रूप में उभरने शुरू हो जाएँगे और यह कुवैत के लिए काफ़ी अलार्मिंग कंडीशन होगाGulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment