KUWAIT ले जाकर फंसाया गया
भारत से कुवैत जाने वाले कामगारों के साथ फ्रॉड की घटनाएं सामने आती रहती है एक बार फिर से इसी तरह की घटना सामने आई है जिसमें दो लोगों को कुवैत में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए गए और उन्हें कुवैत ले जाकर फंसा दिया गया। Sachin Jangamshetty और Vishal Selar नामक दो भारतीयों को कुवैत में 6 महीने तक फंसे रहने के बाद बचा लिया गया है।
कुवैत में अच्छी सैलरी वाली नौकरी का किया गया था वादा
बताते चलें कि दोनों पीड़ित Adavisangapur के रहने वाले हैं। मुंबई के एक एजेंट ने उनसे कहा था कि कुवैत में सब्जी पैक करने का काम है जो कि करीब Rs 32,000 तक की सैलरी मिलेगी। उन्होंने बताया कि इतनी अच्छी सैलरी पर वह कुवैत जाने के लिए तैयार हो गए। आरोपी एजेंट ने उनसे 1 लाख रुपए भी ले लिया।
शुरू हो गया कफील का जुर्म
सुनहरे भविष्य का सपना लेकर कुवैत जाने वाले इन युवाओं के साथ कफील ने फ्रॉड करना शुरू कर दिया। उनसे पासपोर्ट छीन लिया गया। केवल रात में ही परिवारजनों से बातचीत करने की अनुमति दी गई। सब्जी पैक करने का काम नहीं दिया गया बल्कि ऊंट को चराने का काम दे दिया गया।
आरोपियों ने बाद में इसकी खबर अपने परिवारजनों से की और लोकल लीडर के साथ मिलकर उन्हें बचाया गया।