KUWAIT में निवासियों के एड्रेस में बदलाव को लेकर नई अपडेट जारी की गई है। Public Authority for Civil Information के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि 409 individuals को residential addresses से हटा दिया गया है।
PAM ने क्यों लिया है यह फैसला?
PAM के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि यह फैसला प्रॉपर्टी ओनर की मर्जी या प्रॉपर्टी के ध्वस्त होने पर लिया गया है। Civil Information Department ने इस बात की जानकारी दी है कि इससे संबंधित सभी लोगों को 30 दिनों के अंदर हेडक्वार्टर में विजिट करना चाहिए।
सभी को सलाह दी गई है कि वह हेडक्वार्टर में जाकर अपना नया एड्रेस रजिस्टर करें। इस बात का ख्याल रखना होगा कि उन्हें अपने साथ संबंधित कागजात भी लेकर जाना होगा ताकि किसी तरह की परेशान ना हो। नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर 100 dinars प्रति व्यक्ति के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा।