एक नजर पूरी खबर
- Air India Express ने कुवैत में फंसे प्रवासियों के लिए जारी की अच्छी खबर
- प्रवासी भारतीय जल्द बुक कराएं टिकट
- Air India औरAir India Express ने 19 से 31 तारीख के लिए खोले काउंटर
Air India वंदे भारत मिशन के तहत खाड़ी देशों में वतन वापसी करने वाले प्रवासी लोगों का सिलसिला जारी है। कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में फंसे भारतियों को निकालने के लिए मोदी सरकार की ओर से वंदे भारत मिशन चलाया जा रहा है।
Bookings Open!
— Air India Express (@FlyWithIX) August 18, 2020
Fly from Kuwait to India between 19th to 31st August 2020
Vande Bharat Mission Phase 5
For the detailed schedule, check https://t.co/YfcjitNzhA pic.twitter.com/MhvD2TJrDa
इस मिशन में हाल में खाड़ी देशों में फंसे भारतियों को निकालने के लिए कुवैत से भारत के बीच 19 से 31 अगस्त 2020 के बीच फ्लाइटें चलाई जा रही हैं। इन फ्लाइटों के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है।
इन फ्लाइटों में टिकटों की बुकिंग एयर इंडिया के बुकिंग ऑफिस या एयर इंडिया की वेबसाइट के जरिए करा सकते हैं। टिकट बुक करते समय यात्री को अपने पासपोर्ट और कॉन्टेक्ट डिटेल भरनी होगी।