सरकारी पेंशन का लाभ उठा रहे लोगों के लिए Life Certificate जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है। सभी रिटायर हो चुके स्टेट और केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर तय की गई है।
अगर 30 नवंबर तक Life Certificate जमा नहीं किया तो क्या होगा?
अगर किसी व्यक्ति ने 30 नवंबर तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं किया तो उसका पेंशन बंद कर दिया जाएगा। पेंशन तभी दिया जाएगा जब सर्टिफिकेट Central Pension Processing Centers (CPPC) तक पहुंचेगा। लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज चाहिए होंगे जैसे कि PPO Number, Aadhaar number, बैंक अकाउंट की डिटेल और आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर।
इसके अलावा ऑनलाईन भी लाइफ सर्टिफिकेट जमा किया जा सकता है। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से ‘AadhaarFaceRD’ और ’ Jeevan Pramaan Face App’ डाउनलोड करना होगा। फिर pensioner’s की डिटेल इंटर करनी होगी। इसके बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक लिंक प्राप्त होगा जिसके जरिए Jeevan Pramaan Certificate डाउनलोड कर सकते हैं।