करोड़ों लोगों ने अपना खाता Life Insurance Corporation of India (LIC) में खोला है। अपनी ग्राहकों की सुरक्षा के लिए एलआईसी में नया अपडेट जारी किया है। एलआईसी ने कहा है कि ग्राहकों को फ्रॉड से बचकर रहने की जरूरत है।
पैसे लेकर बोनस देने वालों से सावधान
28 फरवरी 2025 को एलआईसी के द्वारा पब्लिक नोटिस जारी किया गया था जिसमें कहा गया था कि अगर आपके पास किसी भी तरह का अंजान कॉल ,मैसेज या ईमेल आता है तो रेस्पॉन्ड करने की जरूरत नहीं है। अगर कोई व्यक्ति केवाईसी डिटेल अपडेट करने या फिर बोन से किसी तरह के फायदे के लिए पैसे की डिमांड करता है तो रिस्पॉन्ड न करें।
इस बात का ख्याल रखें कि LIC के द्वारा केवाईसी वेरिफिकेशन के लिए कभी भी call/SMS/WhatsApp/E-mail नहीं किया जाता है। वहीं ग्राहकों से अपील की गई है कि उन्हें अपना पर्सनल, बैंक डिटेल कभी भी शेयर नहीं करना चाहिए। ऑनलाईन फ्रॉड से बचकर रहने की जरूरत है। अगर आपके पास कोई भी फर्जी कॉल या मैसेज आता है तो National Cyber Crime Portal या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करें।