LIC पॉलिसी जमा करने के लिए ऑफिस जाना एक झंझट है
कई लोगों को एलआईसी पॉलिसी जमा करने के लिए ऑफिस जाना एक झंझट लगता है। पॉलिसी जमा करने के लिए या तो एजेंट को पैसे देने पड़ते हैं या फिर खुद LIC ऑफिस जाकर जमा करना पड़ता है। अपने ग्राहकों को इसी तरह की समस्या से बचाने के लिए कंपनी के द्वारा एक सुविधा शुरू की गई थी। इस सुविधा की मदद से घर बैठे ही पॉलिसी जमा करवाने के साथ-साथ कई तरह के काम किए जा सकते हैं। LIC ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) पर जानकारी देकर इस बात को बताया था। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
WhatsApp चैटबॉट सर्विस की शुरूवात की गई है
बताते चलें कि LIC की तरफ से LIC पॉलिसी होल्डर के लिए WhatsApp चैटबॉट सर्विस की शुरूवात की गई है जिसकी मदद से LIC की 24×7 इंटरैक्टिव सेवाएं ली जा सकती हैं। इससे पॉलिसी धारकों की कई तरह की समस्याएं सॉल्व हो जाएंगी। WhatsApp पर एलआईसी से जुड़ी किसी तरह की आपके मन में बातें हैं तो उसका समाधान किया जायेगा।
कैसे उठाएं का सेवा का लाभ?
दरअसल, इस सेवा का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को www.licindia.in. पर रजिसटर्ड करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस फोन में WhatsApp नंबर +91 89768 62090 सेव करके, चैटिंग शुरू कर सकते हैं। यह पूरी तरह से सुरक्षित है। नंबर सेव करने के बाद यूजर्स को ‘Hi’ मैसेज लिखना होगा और फिर अपनी सर्विस सेलेक्ट कर जानकारी ले सकते हैं।
LIC launches its WhatsApp Services#LIC #WhatsApp pic.twitter.com/vBO4c86xLr
— LIC India Forever (@LICIndiaForever) December 2, 2022