Loyd AC Price falls low amid weak summer. इस बार गर्मी के बजाय गर्मी के मौसम में कई जगहों पर चादर ओढ़ने की नौबत मौसम ने ला दिया है. कई जगहों पर गर्मी के समान की बिक्री काफी कम हो गई है. फुटपाथ पर लेकर बैठे प्लास्टिक वाले बाथिंग टब टकटकी लगाए लोगों को निहार रहे हैं पर लोग सड़कों से गुजरते हुए उन्हें देखने की कोशिश भी नहीं कर रहे हैं.

मामला केवल फुटपाथ और फुटकर दुकानदारों का ही नहीं है बल्कि मामला बड़े ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ भी कुछ इसी प्रकार हैं. अप्रैल के शुरुआत में आए हुए गर्म हवाओं के झोंके ने पूरे एयर कंडीशन मार्केट में दाम का नया पारा चढ़ा दिया था. लोग गर्मी से बचने के लिए धड़ाधड़ एयर कंडीशन खरीदने के लिए मार्केट में पहुंचने लगे और देखते ही देखते इनके मूल्यों में भारी वृद्धि हुई.

घट गए हैं एयर कंडीशन के दाम.

Amazon की बात करें तो प्लेटफार्म पर बिक रहे Lloyd 1.0 Ton 2 Star Fixed Speed Window AC (Copper, 2023 Model, White with Silver Deco Strip, GLW12C2YWSEW)  जिसकी मूल कीमत ₹39990 थी अब 40% डिस्काउंट के साथ काफी सस्ती रेंज में उपलब्ध हो चुकी है.

इस एयर कंडीशन की कीमत अभी महज ₹23888 एमआरपी के तौर पर लिस्ट की गई है लेकिन आप इसे ₹18000 से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं.

अगर आप जीएसटी नंबर के साथ खरीदारी करते हैं तो 28% का अतिरिक्त डिस्काउंट आपको मुहैया हो जाएगा जिसके वजह से इसकी कीमत महज ₹18662 आएगी.

ऊपर से अगर आप आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 10% का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट 1250 रुपए तक आपको मिलेगा जिसके वजह से इसकी कीमत महज ₹17000 आ जाएगी.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment