Mahakumbh के लिए तैयारियां की जा रही हैं। एक सरकारी अधिकारी के द्वारा बताया गया है कि अलग अलग इलाकों में digital ‘Khoya-Paya Kendras’ बनाया जा रहा है। यहां पहुंचने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फैसला लिया गया है।
लोगों को दिया जाएगा रिसिप्ट
अधिकारियों के द्वारा कहा गया है कि कई बार लोगों का सामान मेले में खो जाता है। ऐसे में इसकी जानकारी डिजिटल रिकॉर्ड की जाएगी और शिकायतकर्ता को रिसिप्ट भी दी जाएगी। यहां पर वेटिंग रूम के साथ मेडिकल रूम की फैसिलिटी भी उपलब्ध होगी ताकि किसी भी तरह की इमरजेंसी की स्थिति में तुरंत श्रद्धालुओं की मदद की जा सके।
सभी सेंटर पर public address system में 55-inch LED screens कनेक्टेड होगा। इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि Facebook, Twitter, और WhatsApp पर शेयर की जाएगी जिससे खोए हुए व्यक्ति और सामान की जानकारी पता की जा सके। भीड़भाड़ को मैनेज करने के लिए सभी फैसले लिए गए हैं ताकि कभी भी किसी को परेशानी न हो।