जेल की सजा के बाद देश निकाला की सजा दी गई
OMAN में एक प्रवासी को जेल की सजा के बाद देश निकाला की सजा दी गई है। प्रवासी पर Consumer Protection Authority (CPA) के उल्लंघन का आरोप लगा है।
ऑर्डर लिया था और समय पर भेजने का वादा किया था
CPA ने अपने बयान में बताया है कि Barka में एक Consumer Protection Law के उल्लंघन कर्ता को जेल की सजा के साथ जुर्माना और देश निकाला की भी सजा दी गई है। आरोपी ने OMR 1,400 का ऑर्डर लिया था और समय पर भेजने का वादा किया था लेकिन समय पर नहीं भेजा। जिसके बाद उसपर कार्यवाई की गई।