बिहार की राजधानी पटना में एक व्यक्ति को 30 लाख रुपए नगद के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी से रेलवे पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इतने बड़े अमाउंट में आखिर उसके पास रकम कहां से आया।
पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन पर आरोपी को किया गया है गिरफ्तार
बताते चलें कि आरोपी को पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा कैश की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के द्वारा बताया गया है कि जब आरोपी से पैसे के बारे में पूछा गया तो वह अच्छे से जवाब नहीं दे रहा है। आरोपी कटिहार से पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था।
संदेह के आधार पर किया गया गिरफ्तार
बताया गया है कि आरोपी को संदेह के आधार पर रोका गया था और फिर जांच की गई। जांच में उसके पास 30 लाख रुपए बरामद किए गए। बैग में इतनी रकम मिलने के बाद सभी लोग हैरान रह गए। बैग में पांच सौ के साठ बंडल थे। जब उससे इस बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि हाईकोर्ट में उसका ठेके का काम चलता है और वह यह सारे पैसों को मजदूरों को भुगतान करने वाला है। लेकिन इसके लिए उसके पास कोई डॉक्युमेंट नहीं पाया गया।