लाइन में लगना किसी को नहीं है पसंद
एटीएम, एयरपोर्ट, बैंक, से लेकर किसी भी स्थान पर काम के लिए लाइन में लगना बड़ा ही उबाऊ होता है। लेकिन क्या करें, बिना लाइन में लगे तो काम भी नहीं होगा। कभी आपने सोचा है कि इस लाइन में लगने के लिए अगर आपको रुपए मिलते तो आज आप कितने धनवान होते। क्या लाइन में लगना एक पेशा हो सकता है? क्या इससे लाखों की कमाई की जा सकती है?
GulfHindi Email Newsletter.
ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक लंदन के फ्रेडी बेकिट नामक शख्स का यही पेशा है। उन्हें एयरपोर्ट, बैंक, या टिकट घर, किसी भी स्थान पर लाइन में लग सकते हैं। इसके बदले वह एक निश्चित शुल्क वसूलते हैं।
कितनी होती है कमाई?
यह काफी दिलचस्प है कि फ्रेडी प्रतिघंटे 20 पाउंड तक कमा लेते हैं यानी कि एक दिन में पूरे 160 पाउंड यानी कि करीब 16+ हज़ार रुपए।
कौन देता है लाइन में लगने के पैसे?
ऐसे अमीर लोग जिनके पास अधिक समय नहीं होता या जो लाइन में नहीं लगना चाहते हैं वह फ्रेडी बेकिट को हायर करते हैं और उन्हें इसके बदले पैसे देते हैं। फ्रेडी बेकिट बड़े ही धैर्य के साथ लाइन में लगते हैं, लोगों का दिया गया काम पूरा करते हैं और अपने रुपए लेते हैं। 60 के दशक में इन्होंने कई अमीर लोगों के लिए लाइन लगाई थी।