सोशल मीडिया पर वायरल
ब्रेकअप होना आम बात है लेकिन इससे उबरने की कोशिश में कई लोगों की जिंदगी बर्बाद हो जाती है। ऐसे में इससे संबंधित एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसका आइडिया युवाओं को खूब पसंद आ रहा है। आइए जानते हैं कि सोशल मीडिया यूजर का ब्रेकअप को लेकर क्या विचार है और यह आइडिया आपको कितना पसंद आता है?
GulfHindi Email Newsletter.
क्या है वायरल मैसेज?
दरअसल, एक प्रतीक आर्यन नमक ट्विटर यूजर ने इनवेस्टमेंट का नया तरीका निकाला है जो काफी दिलचस्प है। 15 मार्च, बुधवार को प्रतीक ने ट्वीट किया था जिसमें बताया था –
“मुझे 25000 रुपये मिले क्योंकि मेरी प्रेमिका मुझसे अलग हो गई. जब हमारा रिश्ता शुरू हुआ तो हमने रिश्ते के दौरान एक जॉइंट खाते में हर महीने 500 रुपये जमा किए और एक पॉलिसी बनाई कि जो भी रिलेशनशिप तोड़ेगा तो सारे पैसे दूसरे व्यक्ति को मिल जाएंगे. ये है हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड (HIF).”
यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। इधर सोशल मीडिया यूजर्स को ये आइडिया खूब पसंद आया है और लोग इसपर अपनी राय भी रख रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि ‘ क्या कीजिएगा इतनी धनराशि का?’
I got Rs 25000 because my girlfriend cheated on me .When Our relationship started we deposited a monthly Rs 500 each into a joint account during relationship and made a policy that whoever gets cheated on ,will walk away with all money.
— Prateekaaryan (@Prateek_Aaryan) March 15, 2023
That is Heartbreak Insurance Fund ( HIF ).
Kya kijiyega itni dhanraashi ka
— SwatKat💃 (@swatic12) March 15, 2023
I tell this to my mom and she said "ladki ne socha hoga ke chal 25k deke chutkara paa leti hu" 😂
— CosmoCooCoo (@JaiSharma1104) March 15, 2023