दर्दनाक घटना सामने आई
भारत के केरल राज्य में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार एक दहेजलोभी पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। Kollam Additional Sessions Court के द्वारा पति को इस मामले में आरोपी पाया गया है। दोनो को एक साल का बेटा भी है।
पति ने इस घटना को 7 मई 2020 को अंजाम दिया था
बताते चलें कि पति ने इस घटना को 7 मई 2020 को अंजाम दिया था जिसने ‘Uthra murder case’ के नाम से पूरे दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। पीड़िता उस वक्त अपने घर ही थी।
दहेज की मांग के लिए उसने कमरे में जहरीला cobra छोड़ दिया
पीड़ित का पति बैंक कर्मचारी है। पीड़िता के घर से दहेज की मांग के लिए उसने कमरे में जहरीला cobra छोड़ दिया। सुबह जब वह नहीं उठी तब उसकी मां उसे उठाने के लिए उसके कमरे में गई तब उसे बेहोश पाया। बाद में कोबरा को ढूंढकर उसे भी मार दिया गया।