भारत में कार खरीदने का सबसे बड़ा कार्निवाल आ गया है. मारुति सुजुकी ने महज ₹1 के डाउन पेमेंट पर गाड़ी खरीदने के ऑफर जारी किए हैं. वाहन मालिक को महज ₹1 के डाउन पेमेंट पर आकर्षक मासिक किस्त के साथ गाड़ी शोरूम से हैंडोवर की जाएगी. इतना ही नहीं प्रमुख गाड़ियों पर ₹59000 तक की बड़ी छूट भी जारी की गई है.

मारुति की गाड़ियों पर बड़ा छूट.

मारुति ने अपने ऑफर को जारी करते हुए अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले गाड़ियों पर कई प्रकार के छूट जारी किए हैं जिसमें ग्राहक ₹59000 तक की बचत कर सकते हैं. यह ऑफर इन प्रमुख तीन गाड़ियों पर उपलब्ध है.

S-Presso

मारुति की सबसे छोटी एसयूवी स्टाइल गाड़ी एस्प्रेसो पर मारुति ने ₹44000 का डिस्काउंट उपलब्ध कराया है. यह गाड़ी पेट्रोल और सीएनजी दोनों में उपलब्ध है. सीएनजी में इस गाड़ी की माइलेज 32.73 किलोग्राम प्रति किलो सीएनजी है. गाड़ी की कीमत की बात की जाए तो ₹425000 है लेकिन ₹44000 के डिस्काउंट के साथ इस गाड़ी की कीमत महज 3.81 लाख रुपए होगी.

WagonR

मारुति की सबसे ज्यादा प्रचलित फैमिली गाड़ियों में से पहला नाम वैगनआर का आता है और इस गाड़ी पर मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा डिस्काउंट मुहैया कराए हैं. ₹59000 के बचत के साथ आप इस गाड़ी को 4.95 लाख रुपए में खरीद सकते हैं जहां इसकी असल कीमत 5.53 लाख रुपए से शुरू होती है. गाड़ी पेट्रोल इंजन में भी 24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है वही सीएनजी विकल्प के साथ इस गाड़ी की माइलेज 35 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी तक पहुंचती है.

AltoK10

मारुति की शुरुआती रेंज की गाड़ियों में से एक यह गाड़ी अभी सबसे सस्ती मारुति की गाड़ियों में से एक है. 25 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल इंजन के माइलेज के साथ यह गाड़ी 3.99 लाख रुपए की कीमत पर आती है. इस गाड़ी पर कंपनी के तरफ से 43100 रुपए का डिस्काउंट मुहैया कराया गया है जिसके बदौलत इस गाड़ी की कीमत आज 3.57 लाख रुपए आएगी.

इन सारे गाड़ियों को खरीदने के लिए महज ₹1 का डाउन पेमेंट देना होगा और बाकी सारे पैसे फाइनेंस ऑफर के तहत मारुति सुजुकी के शोरूम में मुहैया करा दिए जाएंगे.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।