Twitter के जैसे अब फेसबुक पर भी Blue Tick लेना आसान हो जाएगा. कंपनी ने ट्विटर के जैसे ही इन्हें सब्सक्रिप्शन प्लान को लॉन्च करने का ऐलान किया है और इसके बारे में खुद Meta के प्रमुख मार्क जकरबर्ग ने जानकारी दिया है.
Facebook Blue tick लेना हुआ आसान.
अगर आप फेसबुक अकाउंट पर ब्लूटिक चाहते हैं तो इसके लिए आपको महज अपना कोई भी सरकारी डॉक्यूमेंट देकर अपना अकाउंट Verify करवा सकते हैं. फेसबुक के द्वारा शुरू किए गए इस सुविधा में आपको ट्विटर के जैसा सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा.
GulfHindi Email Newsletter.
वेब यूजर के लिए 11.99 डॉलर और आईओएस यूजर के लिए 14.99 डॉलर का भुगतान हर महीने करना होगा. सब्सक्रिप्शन प्लान लेने के उपरांत महज कुछ दिनों के भीतर ही अकाउंट सत्यापित कर दिया जाएगा.
अभी Facebook Bluetick पर लगा हुआ हैं रोक.
मौजूदा समय में फेसबुक पर Bluetick लेना काफी दिक्कत भरा काम है जिसमें लगातार आवेदन करने के उपरांत भी कंप्यूटर के द्वारा अयोग्य और रिजेक्शन के संदेश भेजकर टिकट क्लोज कर दिए जाते हैं. हाल ही में शुरू किए गए जर्नलिस्ट Author Verification को भी भारत में रोक दिया गया है.
अभी केवल इन देशों में जारी रहेगी सेवा.
दिए गए मार्क जकरबर्ग के तरफ से जानकारी में बताया गया है कि यह सब्सक्रिप्शन सेवा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू किया जा रहा है और जल्द ही आने वाले सप्ताह में अन्य देशों में उपलब्ध हो जाएगा.