MG Gloster Facelift: एमजी मोटर इंडिया कंपनी ने अपनी 7 सीटर एसयूवी गाड़ी ग्लोस्टर के फेसलिफ्ट की भारत में टेस्टिंग कर दी है। इस गाड़ी को पहली बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा भी गया है, पहले के मुकाबले फेसलिफ्ट वाले मॉडल में डाइमेंशन थोड़े ज्यादा बड़े होंगे।
MG Gloster Facelift: फॉर्च्यूनर से ज्यादा प्रीमियम और लग्जरियस
एमजी ग्लॉस्टर टोयोटा कंपनी की फॉर्च्यूनर से ज्यादा प्रीमियम और लग्जरियस है, इस फेसलिफ्ट के लेटेस्ट स्पाई शॉट से ऐसा जाहिर हो रहा है कि ये मेक्सस D90 और LDV D90 का रिबेज वर्जन हो सकती है? जो की मल्टीप्ल मार्केट में बेची जाती है।
ग्लोस्टर फेसलिफ्ट 2024 में लॉन्च होगी
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ग्लोस्टर का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में 2024 में लॉन्च किया जाएगा। इस फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव देखने के लिए मिलेंगे और कई नए फीचर को भी ऐड किया जाएगा।
JSW के पास 35% होल्डिंग
हाल ही में एमजी मोटर इंडिया और जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW Group) ज्वाइंट वेंचर को साइन किया है भारतीय मार्केट के लिए, जिससे जेएसडब्ल्यू के पास 35% होल्डिंग आ गई है, जिससे अब भारतीय कंडीशन के हिसाब से नई गाडियां लांच होगी, जिनमे इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी शामिल होगी।