बाजार में एक नई गाड़ी आई है. नाम है MG WINDSOR. कीमत की बात की जाए तो महज़ 9.9 लाख रुपए के कीमत पर यह गाड़ी बिक्री के लिए उपलब्ध है। पूरे बाजार में या हल्ला हो गया कि टाटा को चैलेंज करने के लिए यह गाड़ी EV Car के तौर पर काफी आगे है और लोगों के लिए ज्यादा वैल्यू फॉर मनी है।
लेकिन जब इस गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी आपको मिलेगी तो लगेगा कि विदेश की कंपनियां चाहे कितना भी मार्केटिंग क्यों न कर ले लेकिन वैल्यू फॉर मनी के नाम पर टाटा के तरफ से प्रस्तुत होने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियां भारत और भारतीय लोगों के लिए अब भी सबसे ज्यादा वैल्यू पर मनी साबित होगी।
डब्बा बेचा जा रहा है 9.99 लख रुपए में।
अब मेरी बात समझिए कि जब 9.99 आप लख रुपए देंगे तो आपको यह कंपनी केवल गाड़ी थमा देगी। इस गाड़ी में किसी भी प्रकार से आपको बैटरी की सुविधा नहीं दी जाएगी बल्कि अगर आपको इस गाड़ी में बैटरी लेना है तो उसके लिए अतिरिक्त पैसा देना होगा नहीं तो कंपनी से रेंट पर बैटरी उठाना होगा।
अगर आपने गाड़ी खरीद लिया तो कंपनी आपको बैटरी के लिए (Battery As a Service) BAAS फीचर के तहत आपको बैटरी उपलब्ध करवाएगी। इतना ही नहीं अब इस बैटरी पर आपको 3.5 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से पैसे MG को देने होंगे।
Tata Punch भी कर रही है जबरदस्त बिक्री, भारतीयों के लिए ज्यादा वैल्यू फॉर मनी।
कीमत की बात की जाए तो स्वदेशी गाड़ी और ब्रांड टाटा इसी दाम में गाड़ी और साथ ही साथ बैटरी भी उपलब्ध करवा रही है जिसके लिए आपको महंगी से चार्ज करके इस्तेमाल करना है और किसी भी प्रकार से अतिरिक्त खर्च केवल बैटरी के लिए नहीं देने होंगे।
और भी सस्ते में अगर आप कोई इलेक्ट्रिक गाड़ी जो की सामान्य गाड़ियों के जैसे फैसिलिटी और स्पेस मुहैया कराने की तौर पर लेना चाहते हैं तो उसके लिए भी टाटा टीएगो टाटा ब्रांड के तरफ से महज़ 7.99 लाख रुपए में उपलब्ध है।
मुझे पूरी उम्मीद है कि अब तक के ब्रांड के द्वारा फैलाए गए सारे आर्टिकल के तौर पर यह जानकारी आपको बिल्कुल नहीं होगी कि MG Windsor क्या दे रही है। मुझे उम्मीद है कि अब आपको यह जानकारी मिलने के बाद अपना गाड़ी चुनने में और आसानी होगी।