Screenshot 2020 03 13 at 2.28.13 PM
Screenshot 2020 03 13 at 2.28.13 PM

एअर इंडिया की शारजाह फ्लाइट रात 11.30 बजे एयरपोर्ट पर उतरी
सूरत एयरपोर्ट पर बुधवार की रात शारजाह फ्लाइट से अाए एक यात्री के पास से कस्टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने 200 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड जब्त किया। इस गोल्ड को अारोपी ने कैप्सूल के आकार में बैग में छिपाया था।

आरोपी संजय वराछा का निवासी है। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि एअर इंडिया एक्सप्रेस की शारजाह फ्लाइट बुधवार रात 11.30 बजे एयरपोर्ट पर उतरी। रात 12 बजे अधिकारियों ने देखा कि संजय काफी घबराया हुआ था और जल्दबाजी में था। उसके सामान की जांच की गई तो गोल्ड कैप्सूल मिला।
 
कस्टम विभाग ने दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय यात्रियों को पकड़ा है, जो अ=वैध रूप से सोना लेकर आ रहे थे। इनके पास से 1050 ग्राम सोना बरामद हुआ है, जिसकी बाजार में कीमत 44 लाख रुपये बताई जा रही है। यह सोना काले चिपकने वाले टेप के नीचे लपेटकर लाया जा रहा था। पूछताछ में यह भी पता चला है कि दोनों भारतीय यात्री रियाध से आ रहे थे।

सूरत एयरपोर्ट पर बुधवार की रात शारजाह फ्लाइट से अाए एक यात्री के पास से कस्टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने 200 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड जब्त किया। इस गोल्ड को अारोपी ने कैप्सूल के आकार में बैग में छिपाया था।
 GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment