एयर इंडिया के द्वारा संचालित विदेशी उड़ान एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने सारे यात्रियों के लिए एक नया गाइडलाइन जारी किया है जिसमें उसने कहा है कि जो भी यात्री एयर इंडिया एक्सप्रेस से विदेशों से यात्रा करने जा रहे हैं वह हर हाल में अपना एक भारतीय मोबाइल नंबर टिकट बुकिंग के दौरान जरूर दें और यह अब अनिवार्य है.
इस बात की जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने ट्विटर एकाउंट के वेरीफाइड हैंडल से दिया है और लोगों को इसे अति आवश्यक और अनिवार्य बताया है.
#FlyWithIX : Please make sure to provide an Indian mobile number while booking your flights.
See you soon!✈️@HardeepSPuri @MoCA_GoI pic.twitter.com/Tv1bHSZoPY
— Air India Express (@FlyWithIX) December 2, 2020
लगातार भारत में ऊपर नीचे हो रहे कोरोनावायरस के मामले के वजह से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले लोगों को बाद में भी ट्रैक किया जा सके इसके लिए इस कदम को उठाया गया है.