Nepal Plane Crash Pokhra दुनिया के सबसे भयावह विमान हादसों में शुमार हो गया. इससे जुड़ी कई खबरें बाहर है जिसमें यह बताया गया कि प्लेन में तकनीकी खामी की वजह से लैंडिंग से पूर्व आग लग गई थी. वही दूसरे दावे में यह भी बताया गया की प्लेन तकनीकी खामी के वजह से एकाएक मुड़ गया और पहाड़ी में टकरा गया. अब तक सारे मीडिया रिपोर्ट में यह कहा जा चुका है कि हादसे में कोई भी व्यक्ति जिंदा नहीं बचा और 68 यात्रियों के साथ चार विमान संचालक दल के सदस्य भी काल के गाल में समा गए.
अब इस पूरे मामले में एक नया मोड़ आ गया है. नेपाल के गृह मंत्रालय के आदेश के उपरांत चल रहे सर्च अभियान को 4 दिन पूरे हो चुके हैं और इसके उपरांत अब तक केवल 71 शव बरामद किए गए हैं. लेकिन आखिरी शव का मिलना अभी बाकी है. इसको लेकर लगातार चलाए जा रहे अभियान और तेज कर दिए गए हैं और हर तरीके से खोजबीन जारी है.
अगर ऐसा होता है की आखिरी व्यक्ति जिंदा हो तो कई राज और रहस्य के साथ-साथ प्लेन में हुए उस हादसे के बारे में और जानकारी मिल सकेगी हालाकि इसकी उम्मीद काफी कम है लेकिन फिर भी अब तक आखिरी व्यक्ति के खोज नहीं होने से लोगों में कम से कम एक जान बचने की उम्मीद और प्रार्थनाएं जारी हैं.
आखिरी व्यक्ति के पता नहीं लगने की वजह से सारे मीडिया का ध्यान केंद्र इस खोजबीन अभियान पर लगा हुआ है. उम्मीद है कि कम से कम वह आखिरी इंसान जिंदा हो और बुरे हादसे में कम से कम एक व्यक्ति की जान बच जाए.