दिल्ली नेशनल हाइवे पर करने वाली यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। NHAI ने टोल दरों में बढ़ोतरी कर दी है जिसके बाद जयपुर-दिल्ली हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ने से अब यात्रियों को अधिक किराया चुकाना पड़ रहा है। वाहन चालकों का कहना है कि इस हाइवे पर टोल टैक्स में ₹35 की बढ़ोतरी की गई है।
बड़े हुए किराए को तीन अलग अलग स्थानों पर चुकाना पड़ेगा
वाहन चालकों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि इन बढ़े हुए किराए को तीन अलग-अलग स्थान पर चुकाना होगा। टोल नाकों पर 5 रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये टोल का किराया बढ़ाया गया है और यात्रियों को इस हाइवे से यात्रा पर इस किराए को चुकाना ही होगा।
कब से लागू हो रहा है यह नियम?
इस बात की जानकारी दी गई है कि नया टोल टैक्स 18 जनवरी से लागू कर दिया गया है। दौलतपुरा टोल पर 75 रुपये का टोल वसूला जाएगा जो कि पहले 70 रुपये था। मनोहरपुर टोल प्लाजा पर 90 रुपये का टोल वसूला जाएगा जो कि पहले 80 रुपये था। वहीं शाहजहांपुर टोल पर 190 रुपये का टोल वसूला जाएगा जो कि पहले 170 रुपये था। वहीं वाहन चालकों का कहना है कि केवल टोल टैक्स में बढ़ोतरी की जा रही है लेकिन सेवाओं में किसी तरह का विस्तार नहीं किया गया है।