पिछले कई कारोबारी सत्र से Nifty और Sensex ने अपने निवेशकों को बढ़िया मुनाफा दिया. कई कंपनियों ने अपना 52 सप्ताह का ऊंचा स्तर हासिल किया तो बैंकिंग समेत कई अन्य सेक्टरों में जबरदस्त उछाल भी देखने को मिला. लेकिन आज इस सफर पर ब्रेक लग गया है.
खबर लिखे जाने तक nifty50 0.50% नीचे गिर चुका था और 18541 पर कारोबार कर रहा था. वहीं सेंसेक्स 336 अंक नीचे गिरकर 0.53% की गिरावट के साथ 62632 अंक पर कारोबार कर रहा था.
भारतीय शेयर बाजार में आज कारोबार लाल निशान में ही शुरू हुआ और सारे प्रमुख कंपनियों के शेयर लगभग लाल निशान में ही कारोबार कर रहे हैं.
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ-साथ लगभग सारे प्रमुख बैंक लाल निशान में है कारोबार कर रहे थे.
- भारत के प्रमुख बैंकों में शामिल एसबीआई और एचडीएफसी बैंक लगभग 2% के आसपास गिर चुके हैं.
इन सबके साथ साथ ओएनजीसी एनटीपीसी रिलायंस किसे अभी आज अच्छा खासा गिरे हैं. बड़ी कंपनियों के धराशाई होने की वजह से भारतीय शेयर बाजार आज लगातार दबाव में है.
वही टॉप गेनर की बात करें तो टाटा मोटर्स, एसबीआई लाइफ, अपोलो हॉस्पिटल और सन फार्मा के साथ-साथ एशियन पेंट और बजाज ऑटो रहे हैं. इन सारे कंपनियों के शेयर में अच्छी खासी तेजी आज देखने को मिल रही है.