राजधानी में वाहनों की पहचान छिपाने के लिए खराब नंबर प्लेट लगाकर चलने वालों के खिलाफ एक विशेष अभियान शुरू किया गया है। यातायात पुलिस की ओर से औसतन रोजाना ऐसे 110 से ज्यादा वाहनों का चालान किया जा रहा है।

साल 2023 की तुलना में इस साल 386% ज्यादा चालान

वर्ष 2023 में हुई कार्रवाई के मुकाबले इस वर्ष ट्रैफिक पुलिस ने खराब नंबर प्लेट वाले वाहनों के चालान 386 फीसदी ज्यादा किए हैं। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, इस वर्ष उन्होंने ऐसे वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जिन पर खराब नंबर प्लेट लगी थी।

सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन

सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करवाने के मकसद से यह अभियान चलाया गया। इसमें गलत नंबर, मिटे हुए नंबर, और गलत डिजाइन वाली नंबर प्लेट्स का इस्तेमाल करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई है।

अपराध में भी इस्तेमाल होते हैं ऐसे वाहन

इस तरह के वाहनों से न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन होता है, बल्कि अपराध में भी इनका इस्तेमाल होता है।

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।