ओमान में Muscat Municipality के द्वारा अवैध कैंप के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। कहा गया है कि Al Khiran और Yiti मे करीब 16 अवैध टूरिस्ट साइट को हटाया गया है। Muscat Governorate में स्थित Al Khiran इलाके में कई लोगों के द्वारा अवैध काम किया जा रहा था।
मंत्रालय के अंदर आते हैं यह इलाके
अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि यह सारे इलाके मिनिस्ट्री आफ हेरिटेज और टूरिज्म के अंतर्गत आते हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें किसी भी तरह यहां पर अवैध काम की अनुमति नहीं है। टूरिस्ट को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि संबंधित अधिकारियों से अनुमति लेने के बाद ही कैंप लगाया जा सकता है। इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि कैंप की अवधि 48 घंटे से अधिक नहीं होनी चाहिए।
कोई भी व्यक्ति कैंप वहीं पर लगा सकता है जहां पर नगर पालिका के द्वारा इसकी अनुमति दी गई है। कैंप का आयोजन रिहायशी इलाकों से करीब 100 मीटर की दूरी पर होना चाहिए। कैंप के दौरान जानवरों या फिर किसी पौधों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए। इस दौरान सभी सुरक्षा नियमों का पालन करना जरूरी होगा।