उमराह के लिए तीर्थ यात्रा की प्लानिंग कर रहे यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है। ओमान स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा यह अपडेट दिया गया है कि सभी नागरिक और प्रवासियों को उमराह जाने से पहले Meningococcal Conjugate Vaccine (ACYW135) लेना जरूरी होगा।
सऊदी मंत्रालय के द्वारा जारी किया गया है अपडेट
दरअसल यह अपडेट सऊदी की उमराह और हज मंत्रालय के द्वारा जारी किया गया है। संबंधित अधिकारियों के द्वारा जारी की गई इस गाइडलाइन में यह कहा गया है कि उमराह तीर्थ यात्रियों का (ACYW135) लेना जरूरी है।
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा यह सुझाव दिया गया है कि उमराह के पहले तीर्थ यात्रियों को seasonal flu vaccine लेना चाहिए ताकि इन्फेक्शन से बचाव हो सके।
स्वास्थ्य मंत्रालय से लेना होगा सर्टिफिकेट
इस बात की जानकारी दी गई है कि इस नियम के पालन के लिए तीर्थ यात्रियों को स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किया गया टीकाकरण सर्टिफिकेट Tarassud system से लेना होगा। इस सर्टिफिकेट की वैधता 5 साल की होती है। इस बात का ध्यान रखें कि टीकाकरण यात्रा के 10 दिन पहले तक लेना होगा। यह टीकाकरण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध होगा। इन केंद्रों पर निवासी और प्रवासी आसानी से टीका ले सकते हैं।