ओमान ने मंगलवार से Indian table eggs के लिए इंपोर्ट परमिट जारी करने पर रोक लगा दी है। ऐसे में तमिल नाडू के Namakkal के पोल्ट्री इंडस्ट्री पर नकारात्मक असर पड़ने वाला है। वहीं हाल ही में कतर के द्वारा भी भारतीय एग्स पर weight restrictions लगाया गया है।
KRN Rajeshkumar, DMK MP ने राज्य सभा में दी जानकारी
बताते चलें कि मंगलवार को KRN Rajeshkumar, DMK MP के द्वारा राज्यसभा में इस पर जानकारी दी गई और उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस मामले में ओमान और कतर अधिकारियों से बातचीत करनी चाहिए। ओमान के इस फैसले के कारण पोल्ट्री फार्मर्स और एग एक्सपोर्टर्स को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
Livestock and Agri-Farmers Trade Association (LIFT) के अनुसार इस फैसले के कारण Rs 15 crore का शिपमेंट रुका हुआ है। इसके अलावा ओमान के Sohar पोर्ट पर भी Indian egg containers उसी तरह से फंसे हुए हैं। वहां के कामगारों का कहना है कि ओमान और कतर के इस फैसले के कारण बिजनेस का बहुत नुकसान हुआ है।