OMAN के Qarn al Alam region में गायब हुए तीन लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। अधिकारियों के द्वारा इस मामले में बयान जारी कर दिया गया है जिसमें कहा गया है कि लोगों को बचाने के लिए सुरक्षा टीम ने सफलता हासिल की है।
पुलिस कमांड ने की मदद
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Oil and Gas Installations Police Command की मदद से इस रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा किया है। इन सभी लोगों को बचाने में Royal Air Force of Oman, Police Aviation के साथ लोकल नागरिकों ने अपनी अहम भूमिका बनाई है।
बता दें कि गायब हुए लोगों के एक ओमानी और दो भारतीय नागरिक शामिल थे। तीनों का पता लगा लिया गया है और दिनों की हालत स्थिर है। इस बात का पता चलते हैं तुरंत सुरक्षा टीम ने अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर जान शुरू कर दी थी। अधिकारियों के द्वारा यह सुझाव दिया गया है कि अगर कोई व्यक्ति रिमोट एरिया में यात्रा करता है तो उसे काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। किसी तरह की और सुरक्षा होने पर तुरंत अधिकारियों को इस बात की सूचना देना जरूरी है।