तुरंत पहुंचे मदद के लिए
ओमान में ब्लड डोनेशन की अपील सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार Department of Blood Banks Services (DBBS) ने अर्जेंट अपील करते हुए कहा है कि Muscat Governorate के Baushar के Central Blood Bank में ब्लड की तुरंत ही आवश्यकता है। जिन लोगों का के पास A(-ve) और B(-ve) ब्लड टाइप है उन्हें तुरंत ही मदद के लिए पहुंचना चाहिए।
GulfHindi Email Newsletter.
A(-ve) और B(-ve) blood type की है जरूरत
मिली जानकारी के अनुसार Department Blood Banks Services ने लोगों से अपील की है कि जिनका भी ब्लड टाइप A(-ve) और B(-ve) है उन्हें तुरंत ही मदद के लिए आगे आना चाहिए। इससे संबंधित जानकारी के लिए 94555648 पर संपर्क करें।
ब्लड डोनेशन के समय की बात करें तो इच्छुक व्यक्ति शनिवार से गुरुवार सुबह 8 से रात 8 बजे तक ब्लड डोनेट कर सकता है। शुक्रवार को सुबह 8 से लेकर दोपहर 2 बजे तक ब्लड लिया जाएगा।