लालच देकर किया जा रहा है फ्रॉड
अधिकतर लोगों को आसान रास्ता अच्छा लगता है। वह सोचते हैं कि कम मेहनत में ज्यादा लाभ कमाना ही सही है। ऐसे ही लोगों को आसानी से स्कैमर्स अपना शिकार बनाते हैं। उन्हें लालच देकर आसानी से फंस लेते हैं और उनका अकाउंट खाली कर देते हैं। ओमान में इसी तरह की फ्रॉड को लेकर अलर्ट जारी किया है।
GulfHindi Email Newsletter.
2 लोगों को किया गया है गिरफ्तार
बताते चलें कि ओमान में इस तरह की फ्रॉड के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रॉयल ओमान पुलिस ने कहा है कि Al Buraimi Governorate Police Command ने अफ्रीकी नागरिकता के दो आरोपियों को पकड़ा है जो लोगों के साथ ठगी किया करते थे।
कैसे करते थे फ्रॉड?
दरअसल, आरोपी मासूम लोगों के साथ पैसे डबल करने का वादा करते थे। वह कहते थे कि आरोपी अगर अपना पैसा यहां लगाएंगे तो उनके पैसे डबल हो जायेंगे। लेकिन बाद में वह उन्हें धोखा देते थे और पैसे लेकर भाग जाते थे। कई लोगों ने अपना पैसा लगाया था। इस मामले में दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।