फिर से नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के साथ ठगी
बिहार, यूपी, राजस्थान स्मार्ट कई जिले के नौजवान नौकरी करने के लिए खाड़ी देशों में जाते हैं। कई युवा खाड़ी देशों में नौकरी की तलाश में रहते हैं और ऐसे ही युवाओं के साथ ठगी के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। तमाम चेतावनी और ऐसी खबरें आने के बावजूद भी लोगों के साथ फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं।
65 बेरोजगारों से 56.22 लाख रुपये ठग लिए गए हैं
एक बार फिर ओमान में नौकरी का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी की गई है। 65 बेरोजगारों से 56.22 लाख रुपये ठग लिए गए हैं। बलरामपुर के ग्राम डीह के रहने वाले रामबाबू ने शिकायत में बताया है कि अपराधी ने खुद कॉल कर कहा था कि अगर उन्हें विदेश में नौकरी चाहिए। सामने से नौकरी के आए ऑफर को कोई भी नहीं ठुकराना चाहता था इसलिए रामबाबू व रामविलास सहित 20 लोग नौकरी के लिए तैयार हो गए।
आगे बढ़ाते रहे फ्लाइट की डेट
इसके बाद वॉट्सएप पर आधार व पासपोर्ट की फोटोकॉपी मांगी गई। प्रति व्यक्ति से 60 हजार रुपए मांगे गए। 6500 रुपये देकर मेडिकल परीक्षण भी कराया। इसके बाद भी 20 हज़ार रुपए मांगे गए। ओमान में नौकरी के नाम पर 17.30 लाख रुपये ठगे गए हैं। सबसे पहले कहा गया है 2 जनवरी को फ्लाइट है, फिर कहा गया 4 जनवरी को है फिर कहा गया 19 जनवरी को है।