8 मई से 15 तक lockdown
कोरोना को कम करने के लिए ओमान में स्वास्थ्य मंत्रालय ने 8 मई से 15 तक lockdown लगा दिया गया है। मंत्रालय ने इस बाबत जरूरी गाइडलाइन दे दिए हैं। healthcare personnel, private hospitals के कर्मचारी, night shifts pharmacy staff, airports और ports के traffic staff, water और wastewater tankers के drivers और factory workers जैसे जरूरी काम करने वालों पर यह नियम लागू नहीं होता है।
इन्हें मिली है छूट
Banks, exchanges और financial companies,groceries, bakeries, Omani halwa shops, confectionary shops, nut stores, ice-cream and juice shops, meat, poultry and fish shops, fruits और vegetables shops को भी छूट दी गई है।
licensed companies से ही खाना मंगवाने की सलाह दी गई
Petrol stations, tire और vehicle repair shops पर एक समय में 3 से ज्यादा लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं है। Restaurants और coffee shops पर चौबीस घंटे delivery orders की सुविधा दी गई है। licensed companies से ही खाना मंगवाने की सलाह दी गई है।