नए कोरोना स्ट्रेन का मरीज़ मिला
मंगलवार को ओमान में पहला नए कोरोना स्ट्रेन का मरीज़ मिला। वह UK से आया था। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कोरोना नेगेटिव टेस्ट आने के बावजूद उसमे respiratory symptoms देखने को मिला।
नेगेटिव पीसीआर टेस्ट होना आवश्यक
बताते चलें कि ओमान ने 29 दिसंबर को अपने land, air और sea borders खोल दिए हैं। हालांकि एक सप्ताह के लिए ओमान ने बॉर्डर बंद किया था। ओमान एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों के लिए नेगेटिव पीसीआर टेस्ट होना आवश्यक है।