Muscat Governorate में ट्रेको के प्रवेश की अनुमति नहीं
रॉयल ओमान पुलिस ने घोषणा की है कि बुधवार को Muscat Governorate में ट्रेको के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मिली जानकारी के अनुसार इस तरह का फैसला इसलिए लिया गया है ताकि लोगों को ट्रैफिक जाम से बचाया जा सके।
11 जनवरी को 12:30 pm से लेकर 3:30 pm तक ट्रेकों के प्रवेश को रोका गया था
बताते चलें कि यह पाबंदी बुधवार 11 जनवरी को 12:30 pm से लेकर 3:30 pm तक ट्रेकों के प्रवेश को रोका गया था। ऐसा इसलिए किया था क्योंकि Muscat Governorate के मेन रोड पर भीड़ जमा हो जाती है। लोगों को भीड़ से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है।
यह रोड रहे प्रभावित
इस दौरान Muscat से the Bidbid Bridge तक के Dakhiliyah Road, Muscat से the Shinas तक के Al Batinah Public Road प्रभावित हुए हैं।