रॉयल ओमान पुलिस ने जारी की चेतावनी

रॉयल ओमान पुलिस ने मौसम को लेकर चेतावनी दी है। खासकर वाहन चालकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। पुलिस ने अपील की है कि वह Al Dakhiliyah Governorate के Jabal Shams Road पर अच्छी तरह वाहन चलाएं। इन रोड पर सभी तरह के यातायात नियमों का पालन जरूरी है।

किसी तरह का न लें रिस्क 

बताते चलें कि पुलिस ने अपने बयान में बताया है कि सभी वाहन चालकों को इस सड़क पर अच्छी तरह वाहन चलाना चाहिए वरना ऐसा न करना हादसे को न्योता देने जैसा होगा। ऐसी स्थिति में कोई रिस्क न लें और वाहनों के बीच में पर्याप्त दूरी रखें।

इन इलाकों में होगी बारिश 

वहीं Oman Meteorology का कहना है कि Musandam, North Al Batinah, Al Buraimi, Al Dhahirah, South Al Batinah, Muscat, Al Dakhiliyah, North Al Sharqiyah, South Al Sharqiyah सहित कई इलाकों में बारिश होती रहेगी। ऐसा माना जा रहा है कि northern governorates में अधिक बारिश होगी जिसके कारण लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।