शुरू की गई आवागमन की नई सेवा
संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में आवागमन की नई सेवा शुरू की जा चुकी है। दरअसल ओमान की ट्रांसपोर्ट कंपनी Mwasalat के द्वारा ब्रांड न्यू बस रूट की घोषणा की गई है। यह बस सेवा मंगलवार 27 फरवरी से शुरू की जा चुकी है। बताया गया है कि प्रतिदिन दो बसों का संचालन किया जायेगा।
Bus route 203 पर शारजाह से 2 बस सेवाएं और मस्कट से भी दो बस सेवाओं का लाभ दिया जायेगा। 10OMR की टिकट पर 8 घंटे के सफर के बाद अपने तय स्थान पर पहुंच सकेंगे।
3 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का नहीं लगेगा टिकट
बताते चले कि तीन वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी। उन्हें निशुल्क यात्रा की अनुमति होगी। बस के रूट की बात करें तो बसें शारजाह के Al Jubail Bus station से शुरू होकर मस्कट की तरफ जायेंगी। इस रूट से बसें 6.30am और 4pm से शारजाह के Al Jubail Bus Station से प्रस्थान करेंगी। लगेज की बात करें तो यात्री 23kgs लगेज के साथ 7kgs हैंड लगेज कैरी कर सकते हैं।