Muscat में हो रहे COVID-19 टीकाकरण अभियान रोक दिया जाएगा
General Directorate of Health Services ने कहा है कि अब Muscat में हो रहे COVID-19 टीकाकरण अभियान रोक दिया जाएगा। इस टीकाकरण के दौरान प्रवासियों ने काफी समझदारी दिखाई है। शुक्रवार को Directorate General of Health Services ने बताया कि अब यह सेवा रविवार, 7 नवंबर 2021 से दूसरे स्थान पर दी जाएगी।
टीकाकरण के लिए Tarrasud Plus application या covid19.moh.gov.om पर संपर्क किया जा सकता है
बताते चलें कि सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक Siblat Muttrah (Muttrah Wilayat) और Medical Fitness Centre (Al-Shradi – Seeb State)
में टीकाकरण की सेवा दी जाएगी। टीकाकरण के लिए
Tarrasud Plus application या covid19.moh.gov.om पर संपर्क किया जा सकता है।