Oppo Find X8 और Oppo Find X8 Pro के भारत में लॉन्च होने के बाद इसपर सेल शुरू कर दिया गया है। Oppo Find X8 के 12GB RAM और 256GB storage वेरिएंट की शुरुवाती कीमत ₹69,999 है वहीं 16GB RAM और 512GB storage वेरिएंट की कीमत ₹79,999 है। यह स्मार्टफोन Space Black और Star Grey कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Find X8 Pro की क्या है कीमत?
Find X8 Pro की कीमत की बात करें तो 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹99,999 है। यह स्मार्टफोन Pearl White और Space Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
कितना मिल रहा है डिस्काउंट ऑफर?
इन स्मार्टफोन को ग्राहक Oppo online store, Flipkart, और retail outlets से खरीद सकते हैं। इनके प्रो मॉडल पर ₹9,999 की छूट और स्टैंडर्ड मॉडल पर 7 हजार रुपए तक की छूट मिल रही है।
क्या हैं इन स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन?
इन स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Oppo Find X8 में 6.59-inch LTPO AMOLED display दिया गया है। 120Hz refresh rate, dual-SIM फैसिलिटी, और MediaTek’s Dimensity 9400 chipset से लैस है।
वहीं Oppo Find X8 में 50MP प्राईमरी सेंसर, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। Find X8 में 5,630mAh silicon-carbon battery दी गई है।