Pakistani Minister of Expatriates and Human Resources के हवाले से कहा गया है कि पाकिस्तान अभी 100,000 skilled workers को कुवैत भेजने का प्लान बना रहा है

इस बाबत कुवैत के अधिकारियों को फॉर्मल रिक्वेस्ट भी भेजा जा चुका है।

साथ ही कुवैत और पाकिस्तान के बीच memorandum of Understanding (MOU) भी साइन किया गया है।

बता दें कि पिछले साल October में कुवैत और पाकिस्तान के बीच memorandum of Understanding साइन हुआ था, जिससे skilled, semi-skilled and unskilled वर्कर्स को अलग-अलग क्षेत्रों में काम मिलता

2011 में कुवैत ने pakistan के साथ Pakistan including, Iran, Iraq, Syria और Afghanistan के नागरिकों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दिया था। तब 2019 में पाकिस्तानी विदेश मंत्री Sheikh Sabah Al Ahmed Al Jaber Al Sabah ने मामले को सुलझाने का वादा किया था।GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment