पेटीएम पेमेंट बैंक को आरबीआई से मंजूरी.

पेटीएम पेमेंट बैंक ने सोमवार को कहा कि उसे भारत बिल भुगतान परिचालन इकाई के रूप में काम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से अंतिम मंजूरी मिल गई है। भारत बिल भुगतान प्रणाली के तहत बिजली, फोन, डीटीएच, पानी, गैस बीमा, ऋण चुकाने, फास्टैग रिचार्ज, शिक्षा शुल्क, क्रेडिट कार्ड बिल और नगरपालिका करों का भुगतान करने की सुविधा देने की इजाजत मिलती है।

 

अब कर सकेंगे पेमेंट बैंक से यह ट्रांजेक्शन.

  1. bill payment services for electricity,
  2. phone,
  3. DTH,
  4. water,
  5. gas insurance,
  6. loan repayments,
  7. FASTag recharge,
  8. education fees,
  9. credit card bills
  10. municipal taxes.

 

आप के लिए क्या बदला

पेटीएम पेमेंट बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से अब भारत बिल पेमेंट ऑपरेटिंग यूनिट के तौर पर काम करने के लिए तैयार हो गया है. इससे पहले पेटीएम ऐप पर यह सारी सुविधाएं उपलब्ध थी लेकिन वह पेटीएम पेमेंट बैंक के जरिए नहीं थी बल्कि एग्रीगेटर के तौर पर अन्य बैंक से पेमेंट के तौर पर उपलब्ध थी.

इसका सीधा फायदा यह होगा कि जिन लोगों ने भी अपना पेटीएम पेमेंट बैंक के अकाउंट ओपन कर रखा है उन्हें अब सामान्य बैंक के तौर पर इस्तेमाल कर अपना बिल पेमेंट इत्यादि कर पाएंगे.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।