पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) सख्त कार्रवाई कर सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, RBI पेटीएम पेमेंट्स बैंक का लाइसेंस कैंसल कर सकता है। RBI इस बारे में विचार कर रहा है।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक के लिए बिजनेस और ट्रांजेक्शन के सेटलमेंट के लिए 15 मार्च की समयसीमा तय है। इसके बाद RBI इस बैंक का लाइसेंस कैंसल करने का ऐलान कर सकता है। केंद्रीय बैंक ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ सख्त कदम उठाए थे।
बैंक की ज्यादातर सेवाओं पर रोक लगा दी गई है, जो इस महीने के अंत से लागू हो जाएगी। केंद्रीय बैंक की कार्रवाई के बाद से पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 Communications के शेयरों में तेज गिरावट दिखी थी। 5 फरवरी तक कंपनी के शेयर 43 फीसदी तक टूट गए थे। अब शेयरों में रिकवरी दिख रही है।
15 मार्च के बाद RBI फैसले का ऐलान कर सकता है
इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया, ‘अभी तो इस तरह के संकेत दिख रहे हैं।’ इसका मतलब है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के लिए मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं। RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक को सभी ट्रांजेक्शन और नोडल अकाउंट्स 15 मार्च तक सेटल करने को कहा है। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि उसके बाद किसी तरह के ट्रांजेक्शन की इजाजत नहीं दी जाएगी।
केंद्रीय बैंक ने गलतियां सुधारने का दिया था पर्याप्त मौका
बैंकिंग रेगुलेटर का मानना है कि अब लाइसेंस कैंसल करने का फैसला सही लगता है। केंद्रीय बैंक की इस सोच की वजह यह है कि पर्याप्त मौके देने के बाद भी पेटीएम पेमेंट्स बैंक अपने कामकाज से जुड़ी कमियों को दूर करने में नाकाम रहा। केंद्रीय बैंक ने कई बार पेटीएम को इस बारे में चेतावनी भी दी थी लेकिन पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिलने के बाद RBI को 31 जनवरी को कड़े फैसले लेने पड़े। इसके मुताबिक, 29 जनवरी के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सेवाएं पर रोक लागू हो जाएगी।