6 महीने के अंदर एक नया कानून

लोगों की निजी जानकारियों को सुरक्षित करने के लिए Saudi Data and Artificial Intelligence Authority (SDAIA) ने बताया कि 6 महीने के अंदर एक नया कानून आने वाला है। मंगलवार को personal Data Protection Law को मंत्रालयों की तरफ से अनुमति मिल गई।

कानून के तहत निजी जानकारी को शेयर करने की प्रक्रिया को व्यवस्थित किया जाएगा

अनुचित सोर्स से लोगों के नाम, identification number, address, phone number, personal records, financial records और Images, videos को सुरक्षित रखा जाएगा। SDAIA के हेड Abdullah Al-Ghamdi ने बताया कि इस कानून के तहत निजी जानकारी को शेयर करने की प्रक्रिया को व्यवस्थित किया जाएगा।

 

 

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment