सिविल एविएशन अथॉरिटी ने सारे अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को कल 30 मई शनिवार से शुरुआत करने की घोषणा कर दी है. पाकिस्तान के फ़ेडरल goverment के उड्डयन मंत्रालय के प्रवक्ता मिस्टर अब्दुल ने बताया कि पाकिस्तान के सारे राष्ट्रीय औरविदेश से एयरलाइन कंपनियां में ाली स्थान के सारे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों से कल शनिवार से उड़ान भर सकते हैं अब इस पर से पाबंदी हटा ली गई है.
उन्होंने अपनी बातें और पूरी करते हुए कहा कि पाकिस्तान के ग्वादर और तरबत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे अभी नहीं खोले जा रहे हैं इसके अलावा देश के सारे अंतरराष्ट्रीय हवाई-अड्डे विदेशी आवागमन के लिए खोल दिए गए हैं और कल शनिवार से उड़ान संभव है.
पाकिस्तान 16 मई से घरेलू विमानों के संचालन शुरू कर चुका था और अब अपने नए चरण 30 मई के दरम्यान PIA के साथ अन्य हवाई यातायात कंपनियों को भी इंटरनेशनल फ़्लाइट संचालन कर सकेंगे.GulfHindi.com