• किंगडम में अब मरने वालो की संख्या   4,137 हो गई है ।

सऊदी अरब ने मंगलवार को 781 नए कोरोनोवायरस मामलों सामने आये है ।जिससे देश में संक्रमण की संख्या बढ़कर 322,237 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा किंगडम ने 623 रिकवरी की सूचना दी है जिससे अब रिकवरी के मामलों की कुल संख्या 298,246 पर चले गया है।

  • अभी एक्टिव मामले अब 19,845 हैं, जिनमें 1,428 की हालत गंभीर  हैं।

जहाँ अभी एक्टिव मामले  19,845 हैं, जिनमें 1,428 की हालत गंभीर हैं। जेद्दा ने आज 62 मामलों के साथ सबसे अधिक संक्रमण के मामले की सूचना दी है।

  • सऊदी अरब में एक सप्ताह से नए मामले 1000 से नीचे दर्ज किया गया है।

Health Ministry’s Spokesman Dr. Muhammad Al Abdel Ali ने कहा है की , “सऊदी अरब में एक सप्ताह से नए मामले 1000 से नीचे दर्ज किया गया है। जिससे संकेत है कि महामारी नियंत्रण में है।”GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment