PM Jan Dhan Yojana (PMJDY) scheme के जरिए लाभुको को कई और तरह की भी बेनिफिट्स मिलती है जिनका लाभ उठाकर वह अपने जीवन आसान कर सकते हैं। दरअसल इस योजना की शुरुआत इसलिए की गई थी ताकि भारत के जितने भी हुआ है जिनके पास एक भी बैंक अकाउंट नहीं है उनके पास कम से कम एक बेसिक बैंक अकाउंट जरूर हो।
अब तक करीब 53.99 crore खोल लिए गए हैं बैंक अकाउंट
इस बात की जानकारी दी गई है कि इस योजना के तहत अब तक करीब 53.99 crore बैंक अकाउंट खोले गए हैं। बैंक अकाउंट खोलने के साथ-साथ इसमें कई तरह की और बेनिफिट्स पर मिलते हैं जैसे कि अगर कोई व्यक्ति इस योजना के तहत अपना बैंक अकाउंट खुलवाता है तो उसे ₹10000 तक के ओवरड्राफ्ट की फैसिलिटी भी प्रदान की जाती है।
इसके अलावा PMJDY अकाउंट होल्डर्स को free RuPay debit card की भी सुविधा दी जाती है। इसके अलावा 2 लाख रुपए तक के एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर की भी सुविधा दी जाती है। इस योजना के तहत किसी भी बैंक या Business Correspondent (Bank Mitra) outlet में बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट खुलवाया जा सकता है।