बैंकों के द्वारा समय समय पर फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया जाता है। Punjab National Bank (PNB) ने भी अपने फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक ने फिक्स डिपॉजिट के 3 करोड़ से कम रकम के जमा के ब्याज दरों में कटौती की है। Yes Bank, Canara Bank, Kotak Mahindra Bank ने भी हाल ही में फीस डिपॉजिट के ब्याज दरों में कटौती की है।
कितना मिल रहा है ब्याज दर?
बताते चलें कि Punjab National Bank के द्वारा 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर ग्राहकों को 3.50% से लेकर 7.10% ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है। सबसे अधिक ब्याज दर 7.10% ग्राहकों को 390 दिन के टेन्योर पर दिया जा रहा है। इससे पहले 400 दिन के टेन्योर पर ग्राहकों को 7.25% का ब्याज दर दिया जा रहा है।
बैंक ने अलग अलग टेन्योर पर फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया है। 300 दिन के ये उर पर ग्राहकों को 6.50% ब्याज दर मिल रहा है। वहीं 303-day टेन्योर पर ग्राहकों को 6.40% ब्याज दर मिल रहा है। 1204-day tenure पर ग्राहकों को 6.15% ब्याज दर और 5 साल से अधिक और 1894 days के टेन्योर पर 6.00% ब्याज दर मिल रहा है।