POCO ने अपना नया स्मार्टफोन POCO X7 5G और POCO X7 Pro 5G को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को 9 जनवरी को लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन पर पहली सेल 14 जनवरी को शुरू कर दी गई है जिसमें ग्राहकों को काफी भारी डिस्काउंट मिल रहा है। Flipkart पर इसपर डिस्काउंट शुरू किया जा रहा है।
क्या है इन स्मार्टफोन की खासियत?
यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8400 Ultra SoC से लैस है। यह 8GB + 256GB और 12GB + 256GB दो वेरिएंट में लॉन्च किया जायेगा। इसे POCO Yellow, Nebula Green और Obsidian Black कलर ऑप्शन में लॉन्च कर दिया गया है। 90W TurboCharge के साथ 6,550mAh की बैटरी दी जा रही है। यह 47 मिनट में फूल चार्ज हो जाता है। यह LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज वेरिएंट से लैस है।
POCO X7 Pro 5G Sale में कितना मिल रहा है डिस्काउंट?
इस बात की जानकारी दी गई है कि 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 26,999 है। वहीं इसके 12GB RAM + 256GB model की कीमत Rs 28,999 है। POCO X7 Pro 5G के पहले सेल में इस स्मार्टफोन को Rs 24,999 में उपलब्ध कराया जा रहा है।
https://x.com/IndiaPOCO/status/1879055475049926746?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1879055475049926746%7Ctwgr%5E8eb58b111d57da3839375d059b67e8999fe8e927%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Ftechnology%2Fpoco-x7-pro-5g-smartphone-goes-on-first-sale-in-india-on-flipkart-check-specs-price-2843446.html