मार्केट में तमाम तरीके के इन्वेस्टमेंट के विकल्प (Fixed Deposit options) उपलब्ध हैं जिसमें लोग बढ़े हुए ब्याज दरों पर सबसे सुरक्षित उपाय फिक्स डिपाजिट को देख रहे हैं. ऐसी स्थिति में लोग बड़े बैंक जैसे एसबीआई एचडीएफसी आईसीआईसीआई बैंक इत्यादि का रुख भी कर रहे हैं लेकिन आज हम चर्चा भारत के सबसे सुरक्षित बैंक में से एक पोस्ट ऑफिस बैंक की करेंगे. हम लोग विस्तार में Post Office Bank Fixed Deposit के बारे में बात करेंगे.
पोस्ट ऑफिस में कई प्रकार के खाता खोले जाते हैं.
पोस्ट ऑफिस बैंक के साथ आप कुल 10 प्रकार के बचत खाता खोल सकते हैं जिसकी जानकारियां कुछ इस प्रकार हैं.
- Post Office Savings Account(SB)
यह एक सामान्य बचत खाता है जो सामान्य तौर पर बैंकों में भी उपलब्ध होता है. पोस्ट ऑफिस बैंक में खोले जाने के कारण इसका नाम पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट है. इसमें न्यूनतम ₹500 से खाता खोला जा सकता है और इस पर 4% का ब्याज मुहैया कराया जाता है.
- National Savings Recurring Deposit Account(RD)
सामान्य बैंकों के तरफ से खोले जाने वाले रिकरिंग डिपॉजिट की व्यवस्था पोस्ट ऑफिस बैंक में भी है और इसमें न्यूनतम ₹100 प्रति महीने से बचत शुरू किया जा सकता है और इस पर 5.8% का ब्याज दर मुहैया कराया जाता है.
- National Savings Time Deposit Account(TD)
₹1000 न्यूनतम से खोला जाने वाला या एक प्रकार का फिक्स डिपाजिट है जिस पर 4 तरीके से ब्याज मुहैया कराया जाता है.
1 साल के लिए जमा पूंजी पर 6.6% का ब्याज.
2 साल के लिए जमा पूंजी पर 6.8% का ब्याज.
3 साल के लिए जमा पूंजी पर 6.9% का ब्याज.
5 साल के लिए जमा पूंजी पर 7% का ब्याज.
- National Savings Monthly Income Account(MIS)
इस स्कीम के तहत 7.1% का ब्याज मुहैया कराया जाता है और इसमें पैसे प्रति महीने ब्याज के तौर पर मिलते हैं इस खाते को न्यूनतम ₹1000 से खोला जा सकता है और कोई भी व्यक्ति अधिकतम इसमें 4 दशमलव ₹500000 तक डिपाजिट कर सकता है.
- Senior Citizens Savings Scheme Account(SCSS)
8% का ब्याज देने वाला यह एकलौता डिपॉजिट स्कीम है इसमें न्यूनतम ₹1000 जमा करेंगे और अधिकतम ₹1500000 तक आप जमा कर सकते हैं. महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें न्यूनतम आयु 60 वर्ष की होनी चाहिए. या एक प्रकार का सीनियर सिटीजन के लिए विशेष सेविंग अकाउंट है.
- Public Provident Fund Account(PPF )
पोस्ट ऑफिस के द्वारा भी आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट खोल सकते हैं और इस पर ब्याज 7.1% के हिसाब से मुहैया कराया जाता है.
- Sukanya Samriddhi Account(SSA)
7.6% के ब्याज के साथ यह लड़कियों के लिए शुरू किया गया एक स्पेशल सेविंग अकाउंट है जिसमें कोई भी अभिभावक अपने बेटी जिसकी उम्र 10 साल से कम हो उसके नाम पर खोल सकता है
- National Savings Certificates (VIIIth Issue) (NSC)
इस सेविंग इंस्ट्रूमेंट के तहत आप 7.1 का ब्याज हासिल कर सकते हैं इसमें कोई ऊपरी सीमा पैसे डालने की नहीं है.
- Kisan Vikas Patra(KVP)
किसान विकास पत्र का ब्याज दर 7.2% रखा गया है और इसमें रखा हुआ पैसा 10 साल में 2 गुना हो जाता है.