घर से ही काम करेंगे यह कर्मचारी
संयुक्त अरब अमीरात में कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। यूएई प्रेसिडेंट ने इस बात का निर्देश दिया है कि 70 फीसदी फेडरल कर्मचारी वर्क फॉर्म होम करेंगे। दरअसल, यह फैसला रमजान के पवित्र महीने को देखकर लिया गया है। इस निर्देश में कहा गया है कि रमजान के पवित्र महीने के दौरान शुक्रवार को 70 फीसदी फेडरल कर्मचारी घर से ही काम करेंगे।
बुधवार को UAE President, महामहिम Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan ने इस बात का निर्देश दिया है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी और पब्लिक स्कूलों में भी शुक्रवार को रिमोट वर्क की घोषणा की गई है।
GulfHindi Email Newsletter.
कामगारों को मिलेगा आराम
इसके पहले Federal Authority for Government Human Resources (FAHR) ने भी फेडरल अधिकारियों के लिए रमजान के दौरान काम के समय को लेकर घोषणा की थी। सर्कुलर के हिसाब से ministries और federal authorities के लिए सोमवार से गुरुवार 9:00 से लेकर 14:30 बजे तक और शुक्रवार को 9:00 से 12:00 बजे तक काम का समय तय किया गया था।