अमेजन के खिलाफ प्रोटेस्ट
शुक्रवार को Gig Workers Association (GigWA), Amazon Warehouse के कर्मचारी और Hawkers Joint Action Committee ने मिलकर प्रोटेस्ट किया। मांग की गई है कि Amazon में काम करने वाले हर कर्मचारी को कम से कम ₹25,000 का वेतन दिया जाए।
वेतन बढ़ाए और कम काम दे कंपनी
साथ ही कर्मचारियों की मांग है कि उनके वर्किंग घंटे को 10 घटाकर 8 कर दिया जाए। अपनी इन्ही मांगों को लेकर कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। यह Make Amazon Pay coalition जिसमें कि UNI Global Union, Progressive International, 80 trade unions, civil society organisations, जैसे कि Oxfam और Greenpeace शामिल हैं, उनके द्वारा “Make Amazon Pay”, नामक अभियान जारी है।
नकारात्मक वातावरण में काम करना हो रहा है मुश्किल
इस दौरान कर्मचारियों ने कंपनी में उन्हें होने वाली दिक्कतों को रखा है। Delhi, Uttarakhand, Uttar Pradesh, Bihar, Madhya Pradesh, Maharashtra, Rajasthan, Jharkhand, aur West Bengal में हुआ। भारत सहित कई देशों में अमेजन का विरोध हुआ है। कामगारों का कहना है कि निगरानी में काम करना, न पूरे होने वाले टारगेट पर काम करना, केवल 30 मिनट का लंच ब्रेक मिलना, महिला कामगारों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और नकारात्मक वातावरण में काम करना वाकई में मुश्किल और असहनीय है।
Amazon की अब यह डिलीवरी सेवा भी हो जायेगी बंद, 29 दिसंबर से ग्राहक नहीं कर पाएंगे ऑर्डर
Amazon की अब यह डिलीवरी सेवा भी हो जायेगी बंद, 29 दिसंबर से ग्राहक नहीं कर पाएंगे ऑर्डर
अमेजन अपने वर्किंग स्टैंडर्ड को लगातार गिरा रहा है
इसके अलावा उन्होंने महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग रेस्टरूम, खड़े होकर काम करने वाले कर्मचारियों के लिए प्रॉपर रेस्ट की व्यवस्था, Indian labour law के हिसाब से फिक्स टर्म कॉन्ट्रैक्ट आदि की मांग की। Dharmendra Kumar, Co-convenor of Joint Action Committee against Foreign Retail and E-commerce ने भी कहा है कि भारत में अमेजन अपने वर्किंग स्टैंडर्ड को लगातार गिराते जा रहा है जो कि सही नहीं है।